पुलिस की लापरवाही:क्रिकेट के सटोरियों से पूछताछ ही नहीं कर पाई
पुणे व उज्जैन के सटोरियों के पास से पुलिस को करोड़ों का हिसाब-किताब मिला। ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे में पकड़ाए सात आरोपियों में से दो आरोपी जयेश आहूजा निवासी शास्त्रीनगर व राकेश यादव निवासी नानाखेड़ा फरार है। पुलिस की दबिश में दोनों भाग निकले थे। वहीं गिरफ्तार सटोरियों में तीन का रिमांड भी शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। सट्टा खिलवाने ऋषिनगर निवासी प्रभात उर्फ यश चौहान समेत पुणे निवासी पंकज उर्फ पवन वरियानी और उसके…
और पढ़े..