उज्जैन:पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा… दवा बाजार की ओर किया रूख
उज्जैन।एसपी ने झिंझर कांड से संबंधित इनपुट ले लिए हैं। उन्होंने नए सिरे से अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है। उनके अनुसार जांच में इस बात पर जोर दे रहा हूं कि दवा बाजार से आरोपियों द्वारा झिंझर बनाने के लिए जो स्प्रिट और विभिन्न नशे की गोलियां खरीदी जाती थी, उसे किस आधार पर संबंधित दवा विक्रेताओं द्वारा दवा बाजार में बेचा जाता था? एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने चर्चा में बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर…
और पढ़े..