पुराने शहर को डूब से बचाने के लिए 64 लाख से होगा सुधार, 3 दिन में काम शुरू
नई सड़क से लेकर बेगमबाग तक बारिश का पानी जमा होने की समस्या से अब रहवासियों और व्यापारियों को निजात मिलने वाली है। नगर निगम ने इसके पहले चरण में 64 लाख रुपए का टेंडर मंजूर कर दिया है। ठेकेदार के साथ अनुबंध हो गया है तथा शुक्रवार को उसे वर्क ऑर्डर देकर काम शुरू करने के लिए कह दिया जाएगा। संभावना है सोमवार से ठेकेदार नाला चौड़ीकरण का काम शुरू कर सकता है। नईसड़क,…
और पढ़े..