इस्कॉन को आवंटित करोड़ों की जमीन वापस लेगा यूडीए
आवंटित जमीन की लीज डीड हुई निरस्त, वराह मिहिर कंपनी को नोटिस भेजकर 5 फरवरी को 2.88 हेक्टेयर जमीन पर कब्जे लेने को कहा उज्जैन. उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से इॅस्कान की संस्था वराह मिहिर इन्फो डोमेन प्रालि को आइटी पार्क बनाने के लिए 2005 में दी गई 2.88 हेक्टेयर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया है। वहीं अब जमीन पर कब्जा लेने के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की गई है। दरअसल…
और पढ़े..