महाकाल थाना को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट: उज्जैन पुलिस को मिला गौरव, CM मोहन यादव ने सौंपा सर्टिफिकेट!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैनवासियों के लिए एक गर्व की बात है कि विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पास नवनिर्मित महाकाल थाना को अब आईएसओ सर्टिफिकेशन मिल गया है। यह उपलब्धि सिर्फ उज्जैन पुलिस की कार्यप्रणाली की गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि यह दर्शाती है कि अब सुरक्षा व्यवस्थाएं भी स्मार्ट और आधुनिक दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। सोमवार को उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने थाने को ISO प्रमाण पत्र सौंपा। यह प्रमाण पत्र टीआई नरेंद्र सिंह परिहार को रामघाट पर भव्य आयोजन के दौरान प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर समस्त पुलिस बल को शुभकामनाएं दीं और इसे उज्जैन के लिए गर्व का क्षण बताया।

बता दें, पुराने महाराजवाड़ा होटल के पास संचालित महाकाल थाना अब स्थानांतरित होकर महाकाल मंदिर के समीप स्मार्ट पार्किंग के पास पहुंच गया है। यह नया भवन न सिर्फ सुविधाओं से लैस है, बल्कि शहर का सबसे आधुनिक थाना बनकर सामने आया है। इसकी इमारत का निर्माण भारत माता मंदिर के पास स्थित एक शासकीय स्कूल भवन को तोड़कर किया गया है। कुल 14 बड़े हॉल और कमरे, पूरी तरह सुसज्जित कार्यालय, पूछताछ कक्ष, लॉकअप, और सीसीटीएनएस रूम समेत हर जरूरी सुविधा को शामिल किया गया है।

टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि नया महाकाल थाना पुराने भवन से चार गुना बड़ा है। ग्राउंड फ्लोर पर थाना प्रभारी का कार्यालय, पूछताछ कक्ष, और लॉकअप के साथ ही जनसुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रथम मंजिल पर बैठक कक्ष, थाना प्रभारी का निवास और आधुनिक सीसीटीएनएस सिस्टम से लैस कक्ष मौजूद हैं, जिससे डिजिटल पुलिसिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।

पुलिसकर्मियों के लिए भी बनी रहने की व्यवस्था

महाकाल क्षेत्र में महाशिवरात्रि, श्रावण माह, नागपंचमी और भादौ मास की सवारी जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को अक्सर रुकने की जगह नहीं मिलती थी। इस समस्या के समाधान के रूप में नए थाने में एक 15 बेड वाला हॉल तैयार किया गया है, जहां बिस्तर और वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे अब पुलिसकर्मी त्योहारों के दौरान अधिक सुलभता से ड्यूटी कर सकेंगे।

Leave a Comment