उज्जैन में प्रेम विवाह के बाद बवाल: लड़की के परिवार ने लड़के के घर पर किया बेल्ट-डंडों से हमला, युवती को जबरदस्ती ले गए साथ

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने प्रेम विवाह को लेकर समाज में फैले विरोध और हिंसक मानसिकता को फिर उजागर कर दिया है। यहां एक युवती के प्रेम विवाह से नाराज़ उसके परिवारवालों ने लड़के के घर पर धावा बोल दिया। बेल्ट, लाठी और डंडों से हमला कर शुभम मालवीय और उसके परिजनों को बुरी तरह पीटा गया। यही नहीं, युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाया गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला उज्जैन के गिरिराज रतन कॉलोनी का है, जहां रहने वाले शुभम मालवीय और शाजापुर जिले की एक युवती के बीच बीते तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों ने 11 अप्रैल को समाज की परवाह किए बिना उज्जैन के बिजासन माता मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। शादी के बाद युवती ने साफ तौर पर अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया था और वह शुभम के साथ ही रहने लगी थी। इसके बावजूद युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और इसे एक ‘भगाने’ का मामला बताया।
लेकिन मामला तब और बिगड़ गया जब सोमवार शाम युवती के परिजन शुभम के घर पहुंचे। शुभम के मुताबिक, वे पहले दरवाजे पर खड़े होकर चिल्लाने लगे। जब उसके पिता ने उन्हें शांत होकर बात करने को कहा तो उन्होंने अचानक हमला कर दिया। बेल्ट, लाठी और डंडों से शुभम के माता-पिता, चाचा और चाची को पीटा गया। गुस्साए हमलावरों ने घर का गेट तोड़ दिया और युवती को खींचते हुए जबरन अपने साथ ले गए। मोहल्ले में हंगामा मच गया, लोग बाहर निकल आए, लेकिन तब तक हमलावर अपना काम कर चुके थे।
घटना के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित परिवार की शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शुभम का कहना है कि उसने और युवती ने अपनी मर्जी से विवाह किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पहले से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की थी, फिर भी ऐसे हिंसक हमले से उनका परिवार सदमे में है।