अतिक्रमण हटाने गई टीम को डराने का हुआ प्रयास
उज्जैन। पिछले एक पखवाड़े से चली आ रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम आज फिर नागझिरी लोहारपट्टी पर शुरू हुई। इसके पहले लोहारपट्टी क्षेत्र में बनी झाोपडिय़ों में से एक झोपड़ी में आग लग गई। इधर फायरब्रिगेड आग बुझाने पहुंची तो दूसरी ओर ननि के अतिक्रमण हटाओं मुहिम टीम भी मय पुलिसबल के वहां पहुंच गई और उसने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़कर वहां से आधा दर्जन से अधिक झोपडिय़ों को जमीदोज कर दिया। सोमवार को…
और पढ़े..