- अक्षय तृतीया पर उज्जैन में गूंजे परशुराम जयकारे, निकलीं भव्य शोभायात्राएं; श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
- उज्जैन की नई सड़क पर रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और लाइटर बरामद; पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
- योग गुरु रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल; दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे!
- तेजस्वी कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मेला, 65 स्कूलों की 56 टीमों ने दिखाया स्टार्टअप विजन; 65 स्कूलों के छात्रों को मिली ₹57.58 लाख सीड मनी
- सुबह 4 बजे स्वस्तिवाचन और घंटे की ध्वनि के साथ खुले पट, अक्षय तृतीया पर शिवभक्तों को मिले बाबा महाकाल के साकार रूप में दुर्लभ दर्शन!
उज्जैन से बड़ी खबर: 2 करोड़ की पार्किंग अब टूटेगी, उसकी जगह बनेगा रोपवे स्टेशन; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मेगा रोपवे प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है! दो साल पहले जिस पार्किंग को महाकाल लोक के सामने लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया गया था, उसे अब पूरा तोड़ दिया जाएगा। जी हाँ, जिस स्मार्ट पार्किंग में 400 से ज्यादा वाहनों की जगह थी, जो 24 घंटे संचालित होती थी – अब उसका नामोनिशान मिटने वाला है। इसका कारण और भी हैरान करने वाला है – यहां अब रोपवे का पहला स्टेशन बनेगा।
साल 2023 में चारधाम मंदिर रोड पर बनाई गई इस पार्किंग का संचालन स्मार्ट सिटी द्वारा निजी एजेंसी को सौंपा गया था। लेकिन अब खबर ये है कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में इस मेगा रोपवे प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे, उसी दिन से पार्किंग हटाने की कार्रवाई तेज़ कर दी जाएगी। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने खुद बताया कि महाकाल लोक के ठीक सामने अब रोपवे स्टेशन, मल्टी लेवल पार्किंग और एक विशाल प्रवचन हॉल का निर्माण होगा।
इस पूरी योजना के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने डीपीआर तैयार कर ली है और अब पार्किंग को पास ही तकिया मस्जिद के समीप खाली पड़ी भूमि पर शिफ्ट किया जाएगा। नई पार्किंग इस बार जमीन पर नहीं, मल्टी-लेवल होगी, ताकि अधिक वाहनों की सुविधा मिल सके और श्रद्धालुओं को पार्किंग के लिए भटकना न पड़े।
महाकाल लोक को विश्वस्तरीय धार्मिक डेस्टिनेशन बनाने की इस प्रक्रिया में पुराने निर्माण टूटेंगे और नए सपनों की नींव रखी जाएगी, लेकिन दो करोड़ की बनी पार्किंग का हटना प्रशासन की योजना और खर्चों पर सवाल भी खड़ा करता है। अब देखना ये है कि क्या आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी या ये बदलाव अस्थायी असुविधा लेकर आएगा…