नम आंखों से झरी बहादुरी की दास्तां
खाकी वर्दी के साथ वहां बैठे सभी लोग अपने आपको महफूज तो समझ ही रहे थे लेकिन पुलिस जवानों के शहादत से सभी की संवेदना झर रही थी। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजन था पुलिस लाइन की स्मृति परेड का । आयोजन स्थल पर कलेक्टर संकेत भोडवे, डीआईजी राकेश गुप्ता के साथ उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल भी गणमान्यों शामिल थे। जैसे ही पुलिस लाइन में एडीजी व्ही. मधुकुमार पहुंचे तो वहां उन्हें सम्मान…
और पढ़े..