- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन को दी एक बड़ी सौगात: गारमेंट फैक्ट्री और सीमलेस निटिंग मशीन का किया शुभारंभ, 3500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और उज्जैन को एक बड़ी सौगात दी है। बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के ग्राम निनोरा में कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र की एक और नवीन इकाई मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. का लोकार्पण किया। वहीं, इकाई का भ्रमण कर आधुनिक मशीनों का अवलोकन किया और महिला कर्मचारियों से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. द्वारा स्थापित सीमलेस निटिंग मशीन का भी शुभारंभ किया।
बता दें, यह इकाई औद्योगिक विकास के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस गारमेंट इकाई से जिले में लगभग 3500 से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होंगे। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी होगी, जो कि महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर प्रदान कर विकसित भारत में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। आज उज्जैन के निनोरा में प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड की गारमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इस इकाई से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सबसे अधिक हमारी बहनें लाभान्वित होंगी।”
जानकारी के अनुसार, मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा ग्राम नवाखेडा उर्फ कराड़िया में 18.5 एकड़ भूमि कपड़ा एवं परिधान के विनिर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है। इस पर इकाई द्वारा लगभग 85 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है, जिसे मार्च 2025 तक राशि 145 करोड़ तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. ने आगामी वित्तीय वर्ष में राशि 200 करोड़ के अतिरिक्त निवेश की परियोजना भी तैयार की है।
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, बहादुर सिंह बोरमुंडला, प्रबंध निदेशक औद्योगिक विकास निगम चंद्रमौली शुक्ला, प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन शिवकुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक श्रेष्ठ चौधरी आदि उपस्थित थे।