- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
दिवाली की रात उज्जैन शहर में पैदल घूमने निकले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नागरिकों को दी दीपावली की शुभकामनाएं; लोगों को खूब भाया CM का ये अंदाज
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवाली की रात उज्जैन के लोगों के साथ मनाई। दरअसल, वे अपने गृह जिले उज्जैन में थे और इस मौके पर उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। दिवाली के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहले अपने निवास पर पूजा की। फिर वे उज्जैन के शहीद पार्क, फ्रीगंज, टावर चौक और अन्य स्थानों पर पैदल घूमने निकले। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई भी बांटी।
पैदल चलते हुए, उन्होंने दिव्यांग दंपत्ति को स्वरोजगार के लिए कार्तिक मेले में दुकान देने का निर्देश दिया। दरअसल, उज्जैन के फ्रीगंज में चलते हुए मुख्यमंत्री को देखकर दिव्यांग दंपत्ति ने उनसे कार्तिक मेला क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए दुकान की मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को बुलाकर दंपत्ति की मांग को पूरा करने के लिए कहा।
इसके अलावा सीएम ने गन्ने की चरखी चलाकर रस निकालकर लोगों को पिलाया और खुद बाइक चलाकर सवारी की। उन्होंने उज्जैन में दीया बेचने वाली महिलाओं से भी बातचीत की और उनकी बातें ध्यान से सुनीं। बता दें, सीएम मोहन यादव का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया।