- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
13 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित; कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन में 13 अक्टूबर को विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष में समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा के दौरान दी थी।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे। वे पीडब्ल्यूडी के 656 करोड़ से अधिक के कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें शहर सहित कई बायपास मार्गों की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर व एसपी ने कार्तिक मेला प्रांगण कार्यक्रम स्थल, सदावल, नानाखेड़ा स्थित नवनिर्मित राजामाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर तथा निनौरा के समीप इंदौर रोड स्थित प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, पार्किंग स्थल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधितों से प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें, निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएमद्वय श्री एलएन गर्ग, श्रीमती कृतिका भीमावद तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।