- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रविवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव का मेगा डे, रक्षाबंधन से लेकर विकास योजनाओं तक कई आयोजनों में रहे शामिल; CM मोहन यादव को 1500 महिला कर्मचारियों ने बांधी राखी, गिफ्ट में मिला रोजगार और आश्वासन!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
रविवार, 3 अगस्त को उज्जैन शहर एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सक्रिय मौजूदगी का साक्षी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार की शाम को उज्जैन पहुंच चुके हैं और उन्होंने रात उज्जैन में ही विश्राम किया। रविवार सुबह से उनके एक के बाद एक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है, जो शाम तक लगातार जारी रहेगी।
दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा नागझिरी स्थित ‘बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री’ के दौरे से हुई। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। भावनात्मक और आत्मीयता से भरे इस समारोह में सैकड़ों महिलाओं ने उन्हें राखी बाँधी और बदले में मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार भेंट किए। यह फैक्ट्री, जहां 1500 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं, उज्जैन की औद्योगिक छवि को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर रही है, क्योंकि यहां तैयार वस्त्र अमेरिका सहित कई देशों को निर्यात किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की रोजगार पर केंद्रित नीतियों को दोहराते हुए कहा कि “हमारी सरकार हर युवा भाई-बहन को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। उज्जैन में महिला श्रमिकों के लिए एक आधुनिक हॉस्टल भी निर्माणाधीन है, जहां करीब 4000 बहनों को सुरक्षित और सुविधा-सम्पन्न निवास मिलेगा। ये बहनें यहीं रहकर इस फैक्ट्री में कार्य करेंगी और उनका योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का नाम रोशन करेगा।”
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रेल मंत्रालय के एक वर्चुअल कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग ले रहे हैं। तत्पश्चात वे नानाखेड़ा स्थित स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 58वीं जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री खिलाड़ियों से संवाद करेंगे और राज्य के खेल विकास की दिशा पर अपने विचार साझा करेंगे।
दोपहर में वे विक्रमादित्य होटल में सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका काफिला मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन की ओर बढ़ेगा, जहां मुख्यमंत्री “लाड़ली बहनों” के रक्षाबंधन समारोह में शामिल होंगे। यहाँ भी वे बहनों से राखी बंधवाकर राज्य सरकार की महिला-समर्थन योजनाओं पर बात रखेंगे।
शाम को ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में भी उनका एक सार्वजनिक कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे कालिदास अकादमी पहुंचेंगे, जहाँ लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा और प्रस्तुति के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दिवस का समापन वे शाम 4:30 बजे होटल अथर्व में आयोजित एक विशेष बैठक में भाग लेकर करेंगे, जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है।