- भस्म आरती: मस्तक पर मुकुट और भांग, ड्राईफ्रूट से सजे बाबा महाकाल, जय श्री महाकाल की गूंज हुई गुंजायमान
- भस्म आरती: बिलपत्र, रुद्राक्ष की माला, रजत मुकुट और आभूषण अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया भगवान महाकाल का श्रृंगार!
- आज से शुरू श्राद्ध पक्ष: मोक्षदायिनी शिप्रा में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म का विशेष महत्व, नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की व्यवस्था
- राष्ट्रपति के आगमन पर महाकाल मंदिर में खास तैयारी शुरू: नंदीहाल और गर्भगृह में राजसी साज-सज्जा, प्रोटोकॉल व टिकट व्यवस्था बंद; 1800 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
- उज्जैन में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया अनंत चतुर्दशी पर्व: रात 11 बजे निकला झिलमिलाती झांकियों का कारवां, नगर पालिका ने की विशेष व्यवस्थाएं
CM मोहन यादव के पिता ने 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, बुधवार को उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार
उज्जैन लाइव, उज्जैन , श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता, पूनमचंद यादव, का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें, पूनमचंद यादव पिछले 1 सप्ताह से उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने करीब 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
जानकारी के अनुसार, अंतिम यात्रा दिनांक 04 सितम्बर 2024, बुधवार को प्रातः 11.30 बजे उनके निज निवास गीता कालोनी उज्जैन से निकलेगी। अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखीमता मंदिर के पास होगा।
वहीं, पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख जताया है।
CM यादव के अपने पिता के साथ कुछ यादगार पल!
बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फादर्स डे (15 जून) पर पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात की थी। सीएम ने पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकालकर थमा दी। सीएम ने एक नोट रखा और बाकी लौटा दिए थे। इसी दौरान पिता ने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी थमा दिया था। सीएम ने उनसे पूछा- बैंक में कितने पैसे हैं? इस बात पर दोनों हंस दिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। उनसे कहा था कि ट्रैक्टर सुधारने में जो खर्च हुआ है, वो देंगे। इस दौरान उन्हें पिता ने बताया कि 4 लाख 86 हजार रुपए गिर गए थे, वापस भी मिल गए।
पिता के संघर्ष की कहानी
बताया जाता है, पूनमचंद यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। संघर्ष के दिनों में उनके पिता रतलाम से उज्जैन आ गए और सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की। इसके बाद शहर के मालीपुरा में भजिया और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई। 100 वर्ष की उम्र होने के बाद भी वे उपज बेचने खुद मंडी जाते थे। उन्होंने बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती, शांति देवी को अच्छी शिक्षा दिलाई है।
सिंधिया ने लिखा- एक दिन पहले ही मुझे आशीर्वाद मिला था
केंद्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती पूनमचंद यादव को देखने पहुंचे थे। उनके निधन पर सिंधिया ने X पर लिखा- “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के पिता श्री पूनम चंद यादव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। एक दिन पूर्व ही मुझे उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और मुख्यमंत्री जी एवं उनके परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति।”
शिवराज सिंह चौहान – सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है
“मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनम चंद जी यादव के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। दुःख की इस विकट घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हैं, किंतु उनके आशीर्वाद की छांव सदैव आपके साथ है। बाबा महाकाल दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति!”
वीडी शर्मा – पिता का साया सर से उठना एक पुत्र पर लिए सबसे बड़ा वज्रपात
“मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। पिता का साया सर से उठना एक पुत्र पर उसके जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात होता है। इस ख़ालीपन को कभी भरा नहीं जा सकता।”
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सीएम के पिता के निधन पर दुख जताया
X पर लिखा – “पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परम तपः। पितरि प्रितिमापन्ने सर्वाः प्रीयन्ति देवताः। माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को गहन दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति…..विनम्र श्रद्धांजलि।”
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी जताया दुख
“मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के पूज्य पिताजी श्री पूनम चंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। पिता जीवन में एक वट वृक्ष की तरह होता है जिसकी छाया सदैव उसकी संततियों को संबल प्रदान करती है। मैं पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष गति प्रदान करें। कष्ट की इस घड़ी में सभी परिजनों को संबल मिले… ॐ शांति।”
कमलनाथ ने X पर लिखा- समाचार अत्यंत दुःखद
“मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी @DrMohanYadav51 के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने X पर जताया शोक
“मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के पिता श्री पूनमचंद यादव जी के निधन की खबर दुःखद है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।”