64 साल बाद संयोग: होली और जुमे की नमाज एक साथ, उज्जैन में हाई अलर्ट; पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

एक ओर गली-गली में उड़ते गुलाल और अबीर के रंग, ढोल-नगाड़ों की थाप, और फाग गीतों की गूंज… दूसरी ओर रमजान का पाक महीना, इबादतों का सुकून, और जुमे की पाक नमाज! इस बार संयोग भी ऐसा कि 64 साल बाद फिर से होली और रमजान का पवित्र शुक्रवार एक ही दिन पड़ रहा है। 14 मार्च को जहां हिंदू समाज रंगों में सराबोर होगा, वहीं मुस्लिम समाज रमजान के सबसे अहम दिन की नमाज अदा करेगा।

इसी कड़ी में आपको बता दें, उज्जैन में शुक्रवार को धुलेंडी और जुमे की नमाज एक साथ पड़ने के कारण पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। संभावित संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया, वहीं हाईटेक ड्रोन से छतों की निगरानी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।

शहर में विशेष सतर्कता इसलिए भी बरती जा रही है क्योंकि 19 मार्च को महाकाल मंदिर की परंपरागत गेर निकलने वाली है। पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की अफवाह, उपद्रव या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं, शहर के महाकाल थाना क्षेत्र, बेगमबाग, तोपखाना, केडी गेट, महाकाल चौराहा और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन की मदद से छतों की तलाशी ली। पुलिस प्रशासन ने बड़े स्तर पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की। प्रमुख चौराहों, बाजारों और संकरी गलियों में पुलिस की मौजूदगी देखी गई।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया: “शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही, आज करीब 30 लाख रुपए के हाईटेक ड्रोन का उपयोग कर घरों की छत की तलाशी ली गई है।”

Leave a Comment