साधु-संतों पर विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस विधायक: महामंडलेश्वरों की ‘सांड’ से तुलना पर संतों का फूटा गुस्सा, बोले- “राक्षसी प्रवृत्ति के नेताओं का वध करने का कार्य युवा साधु करेंगे”; विधायक से की माफी की मांग

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह के विवादित बयान के बाद साधु-संतों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विधायक द्वारा साधु-संतों और महामंडलेश्वरों की तुलना सांड से करने पर उज्जैन के अखाड़ों में विरोध की लहर दौड़ पड़ी। कई महामंडलेश्वर, महंत और संतों ने इसे सनातन संस्कृति का अपमान बताया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन और कड़ी चेतावनी दी।
क्या था विवादित बयान?
बुधवार को सतना में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा:
“भाजपा ने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को छोड़ दिया जनता के बीच। जाओ हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन की बात करो। और ये सांड… चर रहे हैं दूसरों का खेत। ये जो भारत की पहचान है, धर्मनिरपेक्षता की, समाजवाद की, संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सब कुछ चरमरा रही है।”
विधायक के इस बयान के बाद उज्जैन, अयोध्या, वाराणसी और कई अन्य धार्मिक केंद्रों में विरोध तेज हो गया। साधु-संतों ने इसे सनातन धर्म के साधु समाज का सीधा अपमान बताया और सख्त प्रतिक्रिया दी।
अखाड़ों और साधु-संतों की तीखी प्रतिक्रिया
विधायक के बयान के बाद उज्जैन के महामंडलेश्वर, महंत और अखाड़ा परिषद के संतों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। कई संतों ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी, तो परिणाम गंभीर होंगे।
अयोध्या से संत शिवदास त्यागी ने कहा – “विधायक ने साधु-संतों को सांड कहा, यह पूरी तरह गलत है। यदि हमारे महामंडलेश्वर आदेश देंगे, तो ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के नेताओं का वध करने का कार्य युवा साधु करेंगे।“
अखाड़ा परिषद उज्जैन के अध्यक्ष रामेश्वर दास ने विधायक को चुनौती देते हुए कहा – “साधु इतना कमजोर नहीं है। हमें शस्त्र और शास्त्र दोनों चलाना आता है। ऐसे नेता अगर उज्जैन आ जाएं, तो इनकी दुर्गति हो जाएगी।“
महंत महावीर नाथ ने विधायक पर गुस्सा जताते हुए कहा – “विधायक ने जो कहा, यह सबसे घटिया बयान है। अगर यह सामने मिल जाए तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटूंगा और जानवर जैसा बना दूंगा।“
महामंडलेश्वर अनंतगिरी महाराज ने कहा – “सनातन धर्म और साधु-संतों का अपमान करने वाले ऐसे विधायकों का सिर कलम कर देना चाहिए।“
साधु-संतों का आक्रोश – विधायक से माफी की मांग
संत समाज ने एक स्वर में विधायक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। कई संतों ने चेतावनी दी है कि यदि विधायक ने जल्द ही अपने बयान पर खेद व्यक्त नहीं किया, तो साधु-संत देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।