उज्जैन में होटल कमरे में 21 वर्षीय युवती की मिली लाश: अहमदाबाद से महाकाल दर्शन करने आई कोमल ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
![](https://ujjainlive.com/wp-content/uploads/2025/01/adasd_1738140867.jpg)
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब गुजरात के अहमदाबाद से आई युवती कोमल जोशी ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। 21 साल की कोमल और उसके दोस्त हार्दिक अग्रवाल तीन दिन पहले उज्जैन दर्शन के लिए आए थे और कंठाल स्थित गुरु कृपा होटल में ठहरे थे।
इस घटना के बाद अब बड़ा सवाल है कि आखिर क्या कारण था जो कोमल ने यह कदम उठाया? क्या इसके पीछे कोई गहरी वजह थी या यह किसी रिश्ते का मामला था? इस घटना से जुड़ी कई अहम बातें सामने आ रही हैं।
गुजरात के अहमदाबाद से आई कोमल जोशी और उनके साथी हार्दिक अग्रवाल (24) तीन दिन पहले उज्जैन पहुंचे थे और होटल में ठहरे थे। बुधवार सुबह, कोमल होटल के कमरे में मोबाइल पर किसी दोस्त से बात कर रही थी। हार्दिक के मुताबिक, वह पानी की बोतल लेने नीचे गया था, लेकिन जब वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। होटल मैनेजर को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया और कमरे में बेहोश पड़ी कोमल को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थाना के टीआई डीबीएस तोमर के अनुसार, कोमल के हाथों पर कटने के निशान पाए गए हैं, जो आत्महत्या की पुष्टि करते हैं। पुलिस ने हार्दिक को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, घटना के स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस ने कोमल के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके उज्जैन आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, कोमल और हार्दिक अपने परिवार को महाकाल मंदिर के दर्शन का कहकर घर से निकले थे। वे पिछले तीन दिन से उज्जैन में थे, लेकिन अचानक क्या ऐसा हुआ कि कोमल ने यह खौफनाक कदम उठाया, इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।