- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
पानी की बाल्टी से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और पिस्टल तक पहुंचा मामला: दूधतलाई में प्लायवुड व्यापारी और पोहा ठेलेवाले में विवाद, CCTV फुटेज से सामने आया सच!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित दूधतलाई इलाके में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग व्यापारी ने विवाद के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दूधतलाई मार्ग पर अशोक नामक व्यापारी की प्लायवुड की दुकान है। दुकान के बाहर राजेंद्रनगर नीलगंगा निवासी गेंदालाल पोहा का ठेला लगाता है। गुरुवार को गेंदालाल की पानी और कचरे की बाल्टी दुकान के सामने रखी हुई थी। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।
दुकान में घुसकर हमला, फिर चली गोली
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, विवाद बढ़ने पर गेंदालाल अपने बेटे मुकेश और अन्य लोगों के साथ दुकान में घुस आया और उसने व्यापारी अशोक पर हाथापाई की। इस दौरान वाइपर से भी हमला किया गया। अचानक हुई इस घटना से अशोक भड़क गए और उन्होंने दुकान के ड्रॉअर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली। पहले उन्होंने ठेले वाले और उसके साथियों को गोली मारने की धमकी दी और फिर दुकान के बाहर आकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही देवासगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने 66 वर्षीय व्यापारी अशोक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से पिस्टल और चलाई गई गोली का खोखा भी जब्त किया गया।
गुरुवार रात को गेंदालाल ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद अशोक पर आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 296, 351(2), 110 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
कोर्ट में होगी पेशी
व्यापारी अशोक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, व्यापारी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि ठेला लगाने वाले और उसके साथी पहले दुकान में घुसकर हमला करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में केवल व्यापारी पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है, यह सवाल भी उठ रहे हैं।
देवासगेट थाना प्रभारी (टीआई) अनिला पाराशर ने बताया कि कैमरे में घटना का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। वीडियो में ठेला संचालक और उसके लोग पहले हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद व्यापारी ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।