महू में मनाई जा रही डॉ. अंबेडकर जयंती: देशभर से जुटे अनुयायी, राज्य शासन ने की श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतज़ाम; तीन कंट्रोल रूम, 6 मेडिकल पॉइंट और दमकल सेवाएं सतर्क

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के पावन अवसर पर इस वर्ष भी महू (डॉ. अंबेडकर नगर) में विशाल और श्रद्धापूर्ण समारोह आयोजित किया जा रहा है। देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा साहब की जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं।

जयंती समारोह के अंतर्गत महू स्थित डॉ. अंबेडकर स्मारक स्थल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। इस अवसर पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संगोष्ठियाँ और पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है, जहां श्रद्धा और सामाजिक चेतना का संगम देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए राज्य शासन ने नि:शुल्क आवास, भोजन, शीतल पेयजल, अस्थायी शौचालय, चिकित्सा एवं परिवहन की व्यवस्था की है। स्वर्ग मंदिर परिसर में बनाए गए भोजन काउंटरों पर पूरी, रामभाजी, खिचड़ी, मीठी बूंदी व लौंजी जैसे पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे हैं। भोजन के लिए 17 टोकन काउंटर बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु आसानी से व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं।

सात सेक्टरों में विभाजित आयोजन स्थल, हर सेक्टर में निगरानी दल तैनात

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में समारोह की व्यवस्थाओं को सात सेक्टरों में बांटा गया है—महेश्वरी स्कूल, डॉ. अंबेडकर जन्मस्थली, केन्ट प्रायमरी स्कूल, स्वर्ग मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन से सात रास्ता, केन्ट बोर्ड कन्या विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय महू। प्रत्येक सेक्टर में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और मराठी भाषी शिक्षक तैनात किए गए हैं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आयोजन की निगरानी के लिए तीन नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम)—तहसील परिसर, अंबेडकर स्मारक स्थल और स्वर्ग मंदिर परिसर—स्थापित किए गए हैं। वहीं, 6 आकस्मिक चिकित्सा केंद्र, डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस सेवा भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। नगर निगम और स्थानीय निकायों की सफाई टीम तथा अग्निशमन दल भी अलर्ट मोड में हैं। श्रद्धालुओं के रुकने हेतु धर्मशालाएं, स्कूल परिसर और विशाल डोम तैयार किए गए हैं। भंतेजनों के लिए माहेश्वरी स्कूल में ठहरने और भोजन की अलग व्यवस्था की गई है, जिससे सभी वर्गों को सम्मान और सुविधा मिल सके।

Leave a Comment