दरभंगा विवाद की गूंज MP में: उज्जैन में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, बैरिकेड्स के दोनों ओर भिड़े कार्यकर्ता; नारेबाजी से माहौल गरमाया!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला। सोमवार को बीजेपी ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उज्जैन, ग्वालियर और सीहोर में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई दिया। खासतौर पर उज्जैन में हालात बेहद तनावपूर्ण बने रहे जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया।

उज्जैन में बैरिकेड्स के दोनों ओर आमने-सामने हुए कार्यकर्ता

सोमवार दोपहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जत्था शहर के क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय की ओर बढ़ा। जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ता कार्यालय तक पहुंचे, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता लगातार ‘कांग्रेस मुर्दाबाद’ और राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाते रहे। दूसरी ओर, बैरिकेड्स के उस पार कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे और उन्होंने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

स्थिति कुछ समय के लिए इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को दोनों ओर से कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

झड़प और घायल कार्यकर्ता

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और झड़प में बदल गई। जानकारी के अनुसार, इस दौरान तीन कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए, वहीं सीहोर में हुए प्रदर्शन के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता को भी चोट आई। उज्जैन में हालात उस समय और बिगड़ते-बचते दिखे जब एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे सुरक्षित बाहर निकालकर वापस भेजा।

नेताओं ने संभाला मोर्चा

प्रदर्शन के दौरान दोनों दलों के प्रमुख नेता भी मौके पर मौजूद रहे। बीजेपी की ओर से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल ने मोर्चा संभाला। वहीं कांग्रेस की ओर से विधायक महेश परमार, मुकेश भाटी और रवि राय कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते नजर आए। दोनों दलों के नेताओं की मौजूदगी से भीड़ और अधिक जोशीली हो गई और नारेबाजी तेज होती गई।

ग्वालियर और सीहोर में भी प्रदर्शन

उज्जैन के अलावा ग्वालियर में भी कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बनी। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला दहन किया। दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाते रहे। पुलिस ने पहले से ही कांग्रेस कार्यालय को चारों ओर से घेर रखा था, बावजूद इसके माहौल गरमा गया।

सीहोर में तो हालात और ज्यादा बिगड़ गए, जब कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस झड़प में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया।

पुलिस अलर्ट पर

उज्जैन सहित तीनों शहरों में पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

Leave a Comment