- सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ी बैठक — संभागायुक्त आशीष सिंह बोले: “गुणवत्ता और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा”; शिप्रा और कान्ह नदी पर ₹778 करोड़ से बनेंगे आधुनिक घाट, श्रद्धालुओं को मिलेगी नई सुविधाएं!
- मावठे के बाद ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी — उज्जैन में वूलन मार्केट में लौटी रौनक, सुबह-शाम बढ़ी रफ्तार!
- महाकाल के दरबार में शुक्रवार तड़के दिव्य भस्म आरती — पंचामृत से हुआ अभिषेक, रजत चंद्र और मुण्डमाला से सजा भगवान का स्वरूप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलौकिक गणेश रूप में सजे बाबा महाकाल — पंचामृत अभिषेक, कपूर आरती और रजत श्रृंगार ने मोहा भक्तों का मन
- भस्मारती के बीच गूंजा “जय श्री महाकाल” — राजा स्वरूप में हुए भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन, चांदी के पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़
उज्जैन में फर्जी महिला डॉक्टर पर FIR: 6 माह में दो नवजातों की मौत, बिना लाइसेंस चला रही थी क्लिनिक और मेडिकल; पुलिस जांच में जुटी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें गलत इलाज और चिकित्सा लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी महिला डॉक्टर तैयबा शेख के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना उज्जैन के मक्सी रोड स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल से जुड़ी हुई है।
घटना का पूरा विवरण
घटना 2 अक्टूबर की है, जब चिंतामन निवासी लखन मालवीय की पत्नी काजल मालवीय को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उन्हें पहले जीवाजीगंज स्थित शासकीय अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकीय जांच के बाद किसी महिला आशा कार्यकर्ता ने उन्हें डॉ. तैयबा शेख का नाम सुझाया।
डॉ. तैयबा, जिनके पास न तो वैध डिग्री थी और न ही क्लिनिक चलाने का रजिस्ट्रेशन, काजल को जांच के बाद यह दावा किया कि बच्चे के हाथ-पैर विकसित नहीं हुए हैं। उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे काजल को विशेष अस्पताल में भर्ती कराया और खून की बोतल लगाई।
परिजन जब इलाज में सुधार न देखने पर छुट्टी की गुहार लगाते हैं, तो डॉ. तैयबा ने इमरजेंसी का हवाला देते हुए काजल को शहर के एक और निजी अस्पताल ले जाने को कहा। इस बीच वह स्वयं इलाज छोड़कर फरार हो गईं। काजल को बाद में एसएन कृष्णा अस्पताल लाया गया, जहाँ उन्होंने नार्मल डिलीवरी की, लेकिन नवजात बच्चा मृत पैदा हुआ।
जांच में यह खुलासा हुआ है कि डॉ. तैयबा न केवल बिना मान्यता के क्लिनिक चला रही थीं, बल्कि एक मेडिकल को भी फर्जी रजिस्ट्रेशन से संचालित कर रही थीं। 6 माह में उनके क्लिनिक में ऐसी लापरवाही से दूसरी बार नवजात की जान गई है।
इसके अलावा, घटना में शामिल आशीर्वाद हॉस्पिटल और अन्य अस्पताल भी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घटना के तुरंत बाद विशेष अस्पताल का क्लिनिक सील कर दिया था।
3 अक्टूबर को काजल के परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद डॉ. विक्रम रघुवंशी ने फर्जी क्लिनिक को सील कर दिया। 6 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और 9 अक्टूबर को सीएमचो की रिपोर्ट के आधार पर पंवासा थाना में FIR दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार, डॉ. तैयबा फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस मामले में अस्पताल प्रबंधन और क्लिनिक से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।