शादी के नाम पर ठगी या सुनियोजित साजिश? उज्जैन में शादी के नाम पर 1.91 लाख की ठगी, शादी के दो दिन बाद दुल्हन भागने लगी; पति ने बुला ली पुलिस, तीन महिलाएं हिरासत में!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ शादी संस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि ‘शादी के नाम पर ठगी’ जैसे गंभीर अपराध की ओर भी इशारा किया है। बिछड़ोद गांव के एक 35 वर्षीय युवक संजय बैरागी की शादी महज दो दिन ही चली। तीसरे दिन, जब उसकी कथित पत्नी उसे छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थी, तब साजिश का ऐसा पर्दाफाश हुआ कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
शादी के नाम पर लिया गया था ₹1.91 लाख, फिर मिला छल
संजय बैरागी पेशे से ड्राइवर है। उम्र बढ़ती जा रही थी, लेकिन शादी के योग नहीं बन पा रहे थे। इसी बीच उसके मौसा ने इंदौर की लड़की भावना मराठे से उसकी शादी कराने की बात की। बड़वाह में लड़की दिखाने की प्रक्रिया शुरू हुई और दो युवतियों में से संजय को भावना पसंद आई। भावना ने भी वीडियो कॉल पर संजय का घर और रहन-सहन देखने के बाद हामी भर दी।
इसके बाद शुरू हुआ लेन-देन का सिलसिला। भावना के परिवार वालों ने इंदौर से गांव आने के लिए ₹11 हजार की मांग की, जो संजय ने ऑनलाइन भेज दिए। 16 जून को भावना तीन महिलाओं के साथ गांव आई और गांव के मंदिर में शादी हुई। लेकिन इसके पहले ही ₹1.80 लाख कैश की मांग कर उसे संजय से ले लिया गया। खास बात यह रही कि लेन-देन का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया और एक शपथ पत्र तैयार किया गया जिसमें तारीख छह महीने पुरानी दर्ज की गई।
पहली रात से ही पत्नी का अजीब बर्ताव, तीसरे दिन हुआ खुलासा
शादी की पहली रात भावना ने संजय से कहा कि वह तबीयत ठीक न होने के कारण दूरी बनाना चाहती है। दूसरे दिन ‘पीरियड्स’ का बहाना बनाकर फिर दूरी बनाई गई। यह व्यवहार संजय और उसके परिवार को खटकने लगा। तीसरे दिन भावना की एक फोन कॉल ने संदेह को यकीन में बदल दिया। उसने किसी महिला को फोन कर कहा, “मेरा दम घुट रहा है, मुझे यहां से ले जाओ।”
इंदौर से दो महिलाएं आईं लेने, धमकी के सुर में बोली – “गोलू शुक्ला मेरा रिश्तेदार है”
गुरुवार सुबह इंदौर से दो महिलाएं भावना को लेने आईं। यह देखकर संजय और उसका परिवार सतर्क हो गया। जब महिलाओं ने उसे लेकर जाने की कोशिश की तो संजय ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया। इस दौरान एक महिला ने खुद को इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला का रिश्तेदार बताया और धमकी देते हुए कहा – “गोलू शुक्ला का नाम सुना है? पावर अपनी जेब में रखना।”
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें धमकी देने वाली महिला को साफ-साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने भावना समेत तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया और जांच शुरू की।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शादी के नाम पर रुपये लिए जाने और महिला द्वारा दो दिन बाद भागने की कोशिश के मामले में शुरुआती तौर पर ठगी की आशंका है। दस्तावेजों, शपथ पत्र और वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस भावना मराठे और दोनों अन्य महिलाओं से पूछताछ कर रही है।