उज्जैन रेलवे की शानदार मिसाल: चलती ट्रेन में छूटा पैसों और गहनों से भरा बैग, रेलवे की मुस्तैदी से देवास स्टेशन पर सुरक्षित मिला!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

रेल सफर के दौरान अगर कोई कीमती सामान छूट जाए, तो उसका मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं होता। लेकिन रेलवे की तत्परता और ईमानदारी ने एक यात्री का भरोसा मजबूत कर दिया। मंगलवार को पुणे-इंदौर एक्सप्रेस के एस-4 कोच में सफर कर रहे एक परिवार का कीमती सामान से भरा बैग ट्रेन में छूट गया। उज्जैन स्टेशन पर उतरने के बाद जब उन्हें इसकी भनक लगी, तो उनके होश उड़ गए।

घबराए यात्री ने तुरंत ऑन-ड्यूटी टीई नानक सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने बिना देरी किए ट्रेन में तैनात टीटीई से संपर्क साधा। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने बैग को खोजकर सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और देवास स्टेशन मास्टर के सुपुर्द कर दिया। इस बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल, 12,000 रुपए नकद और सोने के गहने थे।

रेलवे प्रशासन ने यात्री को अवंतिका एक्सप्रेस से देवास भेजा, जहां उन्हें उनका बैग सुरक्षित लौटा दिया गया। पूरे सामान को जस का तस पाकर यात्री ने राहत की सांस ली और रेलवे की तत्परता और ईमानदारी की दिल से सराहना की। इस पूरे घटनाक्रम में उज्जैन के टीई नानक सिंह की मुस्तैदी ने रेलवे की विश्वसनीयता को और मजबूत किया।

Leave a Comment