महाकाल लोक को बना दिया पिकनिक स्पॉट? युवक की रील पर मंदिर समिति नाराज़: महाकाल लोक में केसरिया धोती पहन युवक की अर्धनग्न रील वायरल, हिंदू संगठन बोला – संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के महाकाल लोक में एक युवक का अर्धनग्न होकर रील बनाना विवादों में आ गया है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में युवक ने केवल केसरिया धोती पहन रखी है और अलग-अलग पोज देते हुए अपनी बॉडी दिखा रहा है। खास बात यह है कि रील में आसपास मौजूद कई महिला श्रद्धालु और युवतियां उसे देखते हुए भी नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील

गोलू बंजारा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो करीब एक हफ्ते पहले पोस्ट किया गया था। वीडियो में युवक मंदिर परिसर में खड़ा होकर फिल्मी गानों की धुन पर पोज़ देता दिख रहा है। उसकी बॉडी देखकर कई लोग वहां सेल्फी लेते भी दिखाई दिए।

मंदिर समिति और संगठनों का विरोध

वीडियो सामने आने के बाद मंदिर समिति ने युवक पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं, हिंदूवादी संगठन भी इसे धर्म-संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं। हिंदू जागरण मंच के अर्जुन भदौरिया ने कहा कि—“महाकाल लोक कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। यहां बॉडी बिल्डिंग या इस तरह की रील बनाना हमारी संस्कृति का अपमान है। पूर्व में भी ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, इसलिए प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए।”

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में सुरक्षा गार्ड ही युवक के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि महाकाल लोक में रील बनाने पर रोक लगाने के लिए क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके बावजूद इस तरह के वीडियो बनना और उनका वायरल होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Comment