उज्जैन में आठ दिन बाद झमाझम बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत; अगले दो दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में सोमवार सुबह करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे शहरवासियों को लंबे समय से जारी उमस और गर्मी से राहत मिली। यह बारिश आठ दिन बाद आई है, क्योंकि इसके पहले आसमान साफ रहने की वजह से तेज धूप और उमस लोगों के लिए परेशानी बन गई थी। सोमवार सुबह पौने छह बजे अचानक शुरू हुई बारिश 6:30 बजे तक जारी रही और इस दौरान शहर में 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

उज्जैन का मौसम और तापमान

शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार रविवार को उज्जैन में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार सुबह हुई हल्की लेकिन तेज बारिश के बाद तापमान में थोड़ी राहत महसूस की गई। वेधशाला के आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में अब तक कुल 752.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।

आसपास के इलाकों में बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी से कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि, उज्जैन संभाग में हालात इंदौर-उज्जैन संभाग की तरह बेहद खराब नहीं हैं। आसपास के बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और शाजापुर में अब तक औसत से कम वर्षा हुई है। वहीं, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश हुई है।

उज्जैन में बारिश का असर

उज्जैन में सोमवार की सुबह हुई बारिश ने शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत दी। दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी एक-दो दिन तक उज्जैन में यही मौसम बना रहेगा। कभी धूप निकलेगी, तो कभी बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा।

मानसून का कुल आंकड़ा

इस मौसम सीजन में उज्जैन संभाग में औसतन अब तक करीब 42 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर इस अवधि में 34.9 इंच पानी गिरना चाहिए था। यानी इस वर्ष संभाग को औसत से लगभग 7 इंच अधिक वर्षा मिली है। वर्षा का यह आंकड़ा उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता को दर्शाता है।

सावधानियाँ और मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने शहरवासियों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों से सतर्क रहने की अपील की है। आस-पास के निचले इलाकों और नालों में जलभराव की संभावना बनी हुई है। यदि बारिश लगातार होती है तो जलभराव और शहरी क्षेत्रों में असुविधा बढ़ सकती है।

उज्जैन में आए इस मानसूनी बारिश के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में यही स्थिति बनी रह सकती है। लोग हल्की बारिश का आनंद लेने के साथ-साथ जलभराव और संभावित बाढ़ से बचाव के लिए भी सतर्क रहेंगे।

Leave a Comment