महाकालेश्वर मंदिर के बाहर मारपीट का हाई-वोल्टेज ड्रामा, वायरल हुआ वीडियो; पुलिस तक पहुंचा मामला

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के नीलकंठ पार्किंग के बाहर शनिवार शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर खुलेआम लात-घूंसे चलने लगे। देखते ही देखते यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शहर में हड़कंप मच गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना में इंदौर से आए पांच श्रद्धालु और एक स्थानीय व्यक्ति शामिल थे। जब श्रद्धालु अपनी चार पहिया गाड़ी पार्किंग से बाहर निकाल रहे थे, तभी एक स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी से हल्की टक्कर हो गई। यह टक्कर मामूली थी, लेकिन स्थानीय व्यक्ति को यह नागवार गुजरी और उसने श्रद्धालुओं से बहस शुरू कर दी।
कुछ ही पलों में मामला इतना गर्मा गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथ छोड़ दिए। सड़क पर धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद अन्य श्रद्धालु और राहगीर दहशत में आ गए। मंदिर के पास हुई इस घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला
इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे को घूंसे मारते और धक्का देते हुए साफ देखा जा सकता है। मामला बिगड़ता देख स्थानीय लोगों और पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया।
घटना महाकाल थाने के करीब हुई, जिसके चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, दोनों पक्षों को थाने लाकर समझौता करा दिया गया और किसी ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।