- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में मस्जिद और घरों पर लगे “I LOVE MOHAMMAD” पोस्टर, हड़कंप मचते ही पुलिस ने हटवाए; जांच शुरू
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में शनिवार सुबह लोहे के पुल के पास एक अनोखा और विवादास्पद दृश्य सामने आया। यहां मस्जिद और आसपास के घरों पर “I LOVE MOHAMMAD” लिखे बड़े-बड़े बैनर लगाए मिले। जैसे ही लोगों की नजर इन पोस्टरों पर पड़ी, इलाके में हलचल मच गई और मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नगर निगम के दस्ते को बुलाकर सभी पोस्टर हटवा दिए। दोपहर तक इलाके से पोस्टर पूरी तरह हटा दिए गए। पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि पोस्टर किसने और किस उद्देश्य से लगाए।
हिंदू जागरण मंच ने जताई आपत्ति
मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। मंच के नेता रितेश माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि त्योहारों के समय जानबूझकर ऐसे पोस्टर लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस काम के पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पोस्टर हटाने के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी वहां पहुंच गए। हालांकि पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
कानपुर से शुरू हुआ सिलसिला
यह विवाद अचानक से नहीं उठा है। कुछ दिन पहले कानपुर जिले के रावतपुरा के सैय्यदनगर इलाके में बारावफात के अवसर पर इसी तरह के “I LOVE MOHAMMAD” पोस्टर लगाए गए थे। वहां मामला तूल पकड़ने के बाद अब यह घटनाएं देश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में उज्जैन में भी पोस्टर लगाए गए, जिसे पुलिस ने तुरंत हटवा दिया।
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और आने वाले दिनों में दशहरा और बारावफात जैसे अवसर भी नजदीक हैं। ऐसे में पुलिस कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। एसपी प्रदीप शर्मा पहले ही जिले के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने सभी से साफ कहा था कि कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे शहर की फिजा खराब हो।
प्रशासन अलर्ट
फिलहाल, उज्जैन पुलिस इस मामले में अलर्ट मोड पर है। इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। प्रशासन की कोशिश है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या उकसावे की कार्रवाई को तुरंत रोका जाए और शहर का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।