उज्जैन में ‘कान्हा’ बनकर फंसाया प्यार में, जबरन धर्म परिवर्तन और शादी का भी बनाया दबाव: विरोध पर की छेड़छाड़ — आरोपी नफीस गिरफ्तार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में एक बार फिर ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर शहर के एक पार्क में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक हिंदू युवती ने अपने साथ जबरन धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बनाने वाले युवक के खिलाफ शोर मचाया। मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ था, जहां आरोपी नफीस खान ने खुद को ‘कानू पटेल’ बताकर युवती से दोस्ती की थी।

युवती ने बताया कि करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसे ‘कानू पटेल’ नाम की एक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। बातचीत के बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और प्रेम संबंध शुरू हो गया। लेकिन धीरे-धीरे युवती को शक हुआ और जांच-पड़ताल करने पर सामने आया कि ‘कानू’ असल में यादव कॉलोनी का रहने वाला नफीस खान है, जिसने झूठी पहचान से उसे प्रेमजाल में फंसाया।

जैसे ही युवती ने सच्चाई जानकर नफीस से बात करना बंद किया, आरोपी ने युवती के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी और उसे मंगलवार को शहर के एक पार्क में मिलने बुलाया। यहां नफीस ने युवती को कहा कि उसे जबरन उससे शादी करनी पड़ेगी और इसके लिए धर्म भी बदलना होगा। जब युवती ने साफ इनकार किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

इस बीच युवती के शोर मचाने पर आसपास लोग जमा हो गए। थोड़ी ही देर में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी खुद को बार-बार ‘कानू पटेल’ और ‘कान्हा’ बताकर गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सच्चाई सामने आ गई।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को मौके पर ही पकड़कर जीवाजीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में नफीस के मोबाइल से कई आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इनमें पीड़िता की कोई भूमिका नहीं है।

युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने नफीस खान के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी, झूठी पहचान और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment