- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली महर्षि संदीपनि आश्रम में हर्ष उल्लास से मनाया गया आजादी का उत्सव !
उज्जैन लाइव, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
उज्जैन एक धर्मिक नगरी है, जो विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के अलावा श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली के नाम से भी जानी जाती है. भगवान श्री कृष्ण ने अपनी सम्पूर्ण शिक्षा और ज्ञान संदीपनि आश्रम में ही गुरू संदीपनि से प्राप्त किया था. वहीं आज संदीपनि आश्रम में में आजादी का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में विराजित भगवान श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा की प्रतिमा को तिरंगा वस्त्र व तिरंगा मुकुट से सजाया गया साथ ही मंदिर परिसर में तिरंगा ध्वज लगाकर सजावट की गई है.
बता दें, सुबह मुख्य पूजन-अभिषेक करने के बाद भगवान को तीन रंग के वस्त्र धारण करवा कर सिर पर तिरंगे से बना मुकुट पहनाया गया. मंदिर परिसर को तिरंगे झंडे से सजाया गया.
शहर के मंगलनाथ मार्ग पर स्थित महर्षि संदीपनि आश्रम ऋषि सांदीपनि की तप स्थली भी है. यहां महर्षि ने घोर तपस्या की थी. इसी स्थान पर महर्षि संदीपनि ने वेद-पुराण शास्त्रादि की शिक्षा के लिए आश्रम का निर्माण करवाया था. आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण ने भाई बलराम के साथ 64 दिन शिक्षा ली थी. इस दौरान उन्होंने 14 विद्याएं और 64 कलाएं सीखी थीं. उज्जैन से मिली शिक्षा ही कुरुक्षेत्र में गीता के रूप में श्रीकृष्ण के मुख से प्रकट हुई. इसके बाद ही वे योगेश्वर और जगद्गुरू भी कहलाए। यह परंपरा सांदीपनि आश्रम में आज भी चल रही है.