- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
J&K: देर रात खाई में गिरी सेना की गाड़ी, आगर जिले का जवान शहीद; मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेना के जवान की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात सेना की एक गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के निवासी नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए। बता दें, शहीद जवान की उनकी पत्नी से आखिरी बार बात दुर्घटना से पहले शाम करीब 7:30 बजे हुई थी। उनकी पत्नी निशा यादव 30 साल की हैं और उनके दो बच्चे हैं, एक 11 साल का और दूसरा 8 साल का।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ड्यूटी के दौरान हुई बस दुर्घटना में आगर-मालवा जिले के बद्रीलाल यादव के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। बद्रीलाल यादव “63 राष्ट्रीय राइफल” में नायक के रूप में कार्यरत थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नायक बद्रीलाल यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार जन को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
जानकारी के मुताबिक, शहीद बद्रीलाल की पहली पोस्टिंग लगभग 12 साल पहले जम्मू-कश्मीर में हुई थी, इसके बाद असम और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी उनकी तैनाती हुई। 2019 में उन्होंने सूडान में शांति सेवा मिशन में भी काम किया था।