- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार तड़के बॉलीवुड के लोकप्रिय पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और दिव्य भस्म आरती में सहभागिता की। सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे जुबिन नंदी हॉल में बैठकर पूरी श्रद्धा से आरती के दर्शन करते नजर आए। आरती के दौरान वे शिव भक्ति में लीन दिखे और मंत्रोच्चार के साथ वातावरण की आध्यात्मिक ऊर्जा में डूबे रहे। भस्म आरती के पश्चात उन्होंने देहरी से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और अपने आगामी इंडिया टूर की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना भी की।
जुबिन नौटियाल महाकाल के प्रति गहरी आस्था रखते हैं और यह उनका चौथा महाकाल दर्शन रहा। इससे पहले भी वे दो वर्ष पूर्व भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं, जहां उन्होंने श्रद्धा भाव से भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भावुक कर दिया था। इस बार भी दर्शन के दौरान उनकी शांत और समर्पित उपस्थिति देखने लायक रही। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष पलवाडिया ने उन्हें भगवान का दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया और स्मृति स्वरूप प्रसाद भी प्रदान किया।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में जुबिन नौटियाल ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि महाकाल के दरबार में आकर उन्हें हर बार एक अलग ही शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि बाबा महाकाल के प्रति उनकी श्रद्धा अटूट है और यहां आकर उन्हें मानसिक सुकून मिलता है।
गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल दिसंबर माह से अपने मल्टी-सिटी इंडिया टूर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसी सिलसिले में वे टूर से पहले अपने आराध्य देव बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। वे गुरुवार रात इंदौर पहुंचे थे और दर्शन के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के लिए रवाना हो गए। महाकाल दर्शन के साथ ही उन्होंने अपने देशव्यापी संगीत दौरे की शुभ शुरुआत करने का संकल्प लिया है।