उज्जैन में दिनदहाड़े चाकू से हमला: महाकाल दर्शन को आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर और मैजिक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पुणे से दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक मैजिक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश निवासी रवि चिट्टी, जो पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, 2 अक्टूबर को भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। दो दिन शहर में रुकने के बाद शनिवार को वे ओंकारेश्वर जाने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे वे एक मैजिक वाहन से चामुंडा माता मंदिर चौराहा पहुंचे ही थे कि तभी एक अज्ञात युवक ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

पहले उसने मैजिक ड्राइवर से हाथापाई की और फिर अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस दौरान रवि को बचाने की कोशिश में चाकू उनके हाथ और दिल के पास जा लगा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

घटना के कुछ ही देर बाद वही व्यक्ति दौलतगंज के पास खड़े मैजिक चालक कमल महावर (47) पर भी टूट पड़ा। उसने कमल के गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों के अनुसार कमल के गले पर 17 टांके लगे हैं।

फिलहाल दोनों घायलों का उपचार चरक अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटनास्थलों के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की तलाश में टीमें तैनात कर दी हैं।

इस घटना ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Comment