उज्जैन रेलवे यार्ड में बड़े पैमाने पर रिमॉडलिंग कार्य शुरू — 15 अक्टूबर तक बदले रहेंगे कई ट्रेनों के रूट, चार ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रद्द

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन रेलवे यार्ड में बड़े पैमाने पर चल रहे रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। यह कार्य 11 से 15 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके दौरान 52 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से, जबकि 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। इस अवधि में 4 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह निरस्त रहेगा।

यार्ड रिमॉडलिंग से बदलेगा स्टेशन का चेहरा

यह काम उज्जैन स्टेशन के भविष्य के संचालन को सुचारु बनाने के लिए किया जा रहा है। रिमॉडलिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 को जोड़ा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ट्रेनों की आवाजाही अधिक सहज और तेज़ हो सकेगी। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इस अवधि में ब्लॉक कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद या परिवर्तित किया गया है।

उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांचें। इसके लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उज्जैन में तैयार हुआ नया कंट्रोल टावर

रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर 8 के पीछे नया कंट्रोल टावर भवन तैयार किया है। वर्तमान टावर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पुराने जीआरपी थाना भवन के पास स्थित है, जो अब सीमित हो गया था।

नए टावर में आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम, सभी प्लेटफॉर्म की कनेक्टिविटी, और उन्नत केबलिंग सुविधा होगी। यह यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के साथ मिलकर उज्जैन स्टेशन को अधिक आधुनिक और सक्षम बनाएगा।

11 से 15 अक्टूबर तक निरस्त ट्रेनों की सूची

  • गाड़ी संख्या 19341 नागदा–बीना एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 19342 बीना–नागदा एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 69214 इंदौर–उज्जैन पैसेंजर

  • गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन–इंदौर पैसेंजर

शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट / आंशिक निरस्त ट्रेनों की सूची

(11 से 15 अक्टूबर तक)

  • 69211 उज्जैन–इंदौर पैसेंजर → फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक

  • 69212 इंदौर–उज्जैन पैसेंजर → फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट

  • 69231 उज्जैन–चित्तौड़गढ़ पैसेंजर → फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक

  • 69232 चित्तौड़गढ़–उज्जैन पैसेंजर → फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट

  • 59306 उज्जैन–इंदौर पैसेंजर → विक्रमनगर तक

  • 59320 भोपाल–उज्जैन पैसेंजर → मक्सी पर शॉर्ट टर्मिनेट

  • 59319 उज्जैन–भोपाल पैसेंजर → मक्सी से शॉर्ट ओरिजिनेट

  • 19340 भोपाल–दाहोद एक्सप्रेस → नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट

  • 19339 दाहोद–भोपाल एक्सप्रेस → नागदा पर शॉर्ट टर्मिनेट

  • 59388 इंदौर–नागदा पैसेंजर → विक्रमनगर पर शॉर्ट टर्मिनेट

  • 59387 नागदा–इंदौर पैसेंजर → विक्रमनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट

  • 19324 बीना–नागदा एक्सप्रेस (11 अक्टूबर) → मक्सी पर शॉर्ट टर्मिनेट

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

अप ट्रेनें (उज्जैन की ओर आने वाली):

  • 10 से 14 अक्टूबर: 20156 नई दिल्ली–डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (वाया नागदा–रतलाम–फतेहाबाद चंद्रावतीगंज–इंदौर)

  • 13 अक्टूबर: 20416 इंदौर–वाराणसी एक्सप्रेस (वाया देवास–मक्सी)

  • 15 अक्टूबर: 20414 इंदौर–वाराणसी एक्सप्रेस (वाया देवास–मक्सी)

डाउन ट्रेनें (उज्जैन से बाहर जाने वाली):

  • 11 से 15 अक्टूबर: 20155 डॉ. अंबेडकर नगर–नई दिल्ली एक्सप्रेस (वाया इंदौर–फतेहाबाद चंद्रावतीगंज–रतलाम–नागदा)

  • 12 अक्टूबर: 20415 वाराणसी–इंदौर एक्सप्रेस (वाया मक्सी–देवास)

अन्य अप और डाउन ट्रेनों को भी रतलाम, नागदा, इंदौर और बान्द्रा टर्मिनस मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

डिटेंशन / रेगुलेशन / रीशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी

  • 11, 13, 14, 15 अक्टूबर: 20911 इंदौर–नागपुर वंदे भारत — 25 मिनट देरी से चलेगी

  • 10 से 14 अक्टूबर: 19166/19168 साबरमती एक्सप्रेस — 30 मिनट देरी

  • 12 अक्टूबर: 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस — 1 घंटे देरी

  • 14–15 अक्टूबर: 22196 बान्द्रा टर्मिनस–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस — 50 मिनट देरी

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और रूट की जानकारी अवश्य जांच लें। इसके लिए enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, NTES मोबाइल ऐप, या रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क किया जा सकता है। इससे यात्रियों को ट्रेन के रद्द या डायवर्ट होने की स्थिति में असुविधा से बचने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment