उज्जैन में जैन साध्वियों के स्थानक पर देर रात हमला: पत्थरबाजी से टूटी खिड़कियां, समाज में आक्रोश; सीएम और एसपी को दी गई जानकारी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन से एक बेहद चिंताजनक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे जैन समाज को आक्रोशित कर दिया है। सोमवार देर रात शहर के अरविंद नगर इलाके में स्थित जैन समाज के समता भवन स्थानक पर अज्ञात हमलावरों ने पत्थरबाजी कर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस स्थानक में उदयपुर से आई चार साध्वियां — साध्वी प्रज्ञा, साध्वी प्रेक्षा, साध्वी प्रणति और साध्वी प्रशस्ति ठहरी हुई थीं। गनीमत यह रही कि घटना के समय साध्वियां अंदर सो रही थीं और किसी को शारीरिक चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस हमले ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा चिमनगंज मंडी थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। साथ ही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उज्जैन के एसपी को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। जैन समाज का कहना है कि यह साधारण विवाद नहीं, बल्कि साध्वियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है।

स्थानक ट्रस्ट से जुड़े शुभम सूर्या ने बताया कि विवाद की शुरुआत सोमवार शाम को हुई थी। भोजन के बाद साध्वियां स्थानक के सामने स्थित गार्डन के पास अपने पात्र (बर्तन) धो रही थीं। इस पर वहीं पास में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और कहा, “आप लोग यहां गंदगी फैला रहे हैं, बर्तन नहीं धो सकते। अगर आप गंदगी करेंगे, तो हम भी यहां गंदगी फैलाएंगे।” इस पर साध्वी प्रज्ञा ने शांति से प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी और वादा किया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

हालांकि, साध्वी के शांतिपूर्वक माफी मांगने के बावजूद, रात करीब डेढ़ बजे स्थानक में जोरदार आवाज हुई। जब सुबह लोग जागे तो देखा कि स्थानक की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं और गेट के पास कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। घटना के समय साध्वियां अकेली थीं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। स्थानक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विनीत कुमार सूर्या ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि घटना से कुछ देर पहले विजय चौरसिया नाम के व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर कॉल कर बर्तन धोने को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि साध्वियों ने बगीचे के बाहर पानी फेंका है। विनीत ने उन्हें समझाया कि आगे से ऐसा नहीं होगा, लेकिन इसके बावजूद रात में हमला हो गया।

घटना के बाद जैन समाज के लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह से ही स्थानक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जैन समाज ने बुधवार को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है और साफ किया है कि जब तक दोषियों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment