- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
उज्जैन-देवास रोड पर डिवाइन वैली मॉल में भीषण आग: दुकानों से लेकर स्पा सेंटर तक सब जलकर खाक, लाखों का नुकसान!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन-देवास रोड स्थित डिवाइन वैली शॉपिंग मॉल में बीती रात करीब 3 बजे भयानक आग लग गई, जिससे मॉल के भीतर स्थित कई दुकानें, ऑफिस और एक स्पा सेंटर जलकर खाक हो गए। आग इतनी तेज़ थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही वह मॉल की पहली मंजिल तक पहुंच गई और बाहर खड़ी एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। चश्मदीदों के अनुसार आग की शुरुआत पंचायत पान सेंटर से हुई, जिसने देखते ही देखते आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रातभर हो रही बारिश के कारण बिजली बार-बार बंद और चालू हो रही थी, जिससे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय दुकानदारों ने धुंआ निकलता देखा तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। प्रशासन ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।