- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; उज्जैन जिले में 6.5 मिमी वर्षा दर्ज
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार से सक्रिय हो गया है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 8 जिले ऑरेंज अलर्ट (अति भारी वर्षा) और 18 जिले यलो अलर्ट (भारी वर्षा) की श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
उज्जैन जिले का हाल
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उज्जैन जिले में औसतन 6.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
-
खाचरौद में 23.0 मिमी
-
नागदा में 14.0 मिमी
-
बड़नगर में 3.0 मिमी
-
महिदपुर में 5.0 मिमी
-
झारड़ा में 13.0 मिमी
1 जून 2025 से अब तक जिले में 628.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 640.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ा
लगातार बारिश के कारण प्रदेश के बड़े बांधों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
-
ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।
-
जबलपुर में बरगी बांध का स्तर 422.85 मीटर तक पहुंच गया है। बुधवार दोपहर 12 बजे 9 गेट खोले जाएंगे।
-
नर्मदापुरम में तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं।
-
हरदा में अजनाल, मटकुल, देदली, माचक और गंजाल नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों में देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में साढ़े 8 इंच तक वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ढाई से साढ़े 4 इंच तक वर्षा की संभावना है। इन जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है।
भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश से दो ट्रफ लाइन गुजर रही हैं, जिनमें से एक मानसून ट्रफ है। इस सिस्टम के कारण कई जिलों में लगातार तेज वर्षा हो रही है। बुधवार और गुरुवार को भी यह सक्रिय रहेगा, जिससे मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।