रेप की घटनाओं पर बोले MP DGP कैलाश मकवाना, इंटरनेट-अश्लीलता को ठहराया जिम्मेदार: सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर डीजीपी ने अधिकारियों संग की बैठक, सुरक्षा योजना पर किया फोकस!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाना शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने पहले परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में जोन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने उज्जैन प्रवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन घटनाओं को सिर्फ पुलिस बल के बूते पूरी तरह से रोक पाना संभव नहीं है। डीजीपी मकवाना ने इसके लिए समाज में फैली अश्लीलता और इंटरनेट-मोबाइल के जरिये बच्चों तक पहुंच रही गंदी सामग्री को मुख्य वजह बताया। उनका कहना था कि इंटरनेट पर जिस तरह से अश्लीलता परोसी जा रही है, उससे बच्चों के मन में विकृति पैदा हो रही है, जिसके दुष्परिणाम समाज में सामने आ रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपराधों व पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि पहले परिवार और समाज में एक-दूसरे पर निगरानी रहती थी। बच्चों पर माता-पिता और शिक्षकों की निगाह रहती थी, एक ‘आंख की शर्म’ होती थी, लेकिन अब वो सामाजिक सीमाएं टूट रही हैं। उन्होंने कहा, “घर में कोई किसी पर वॉच नहीं रख पा रहा है। पहले माता-पिता और टीचर्स की बात बच्चे मानते थे, लेकिन अब इंटरनेट के जरिए बचपन से ही अश्लीलता बच्चों तक पहुँच रही है, जो उनके दिमाग को विकृत कर रही है। इसी वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।”

इस दौरान डीजीपी मकवाना ने मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नक्सली मोर्चे पर सराहनीय कार्य किया है, जिसके चलते प्रदेश में 10 बड़े नक्सली मारे गए। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में डिजिटल अपराधों पर भी पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। डीजीपी ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही पुलिस विभाग में 8,500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे पुलिस बल को और मजबूती मिलेगी।

बता दें, डीजीपी का यह दौरा उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए था। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस बैठक में एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा सहित जोन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद डीजीपी मकवाना ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ जैसे भव्य आयोजन के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैयारी कर रही है ताकि लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्थाओं की व्यापक योजना पहले से तैयार रखें।

Leave a Comment