नागदा मर्डर: दोस्त ही निकले कातिल, 24 वर्षीय युवक की बीच सड़क पर बेल्ट-चाकू से की हत्या; परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन जिले के नागदा में शुक्रवार दोपहर खाचरौद नाका क्षेत्र का माहौल उस वक्त सनसनीखेज हो गया, जब दयानंद कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवक तरुण भाटी उर्फ कान्हा की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने महज कुछ घंटों में वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्या का कारण आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग को लेकर पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है, हालांकि पुलिस पूछताछ में कई और एंगल भी खंगाले जा रहे हैं।

थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बिरलाग्राम लोहे के पुल क्षेत्र में रहने वाले प्रिंस डाबी, अर्जुन चौहान, रवि मीणा और हरीश पंवार ने तरुण पर घात लगाकर हमला किया। पहले प्रिंस ने तरुण पर बेल्ट से हमला किया, इसी बीच हरीश ने चाकू से तरुण के पेट और शरीर में ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले से तरुण लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद मोहित और उसके तीन दोस्तों ने आनन-फानन में तरुण को बिरलाग्राम थाने पहुंचाया, जहां से पुलिसकर्मियों की सलाह पर घायल युवक को जनसेवा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और अस्पताल पहुंचते ही तरुण ने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में पता चला कि तरुण और आरोपी पहले आपस में दोस्त थे। करीब तीन महीने पहले प्रेम प्रसंग को लेकर इन सबके बीच विवाद हो गया था, जो समय के साथ रंजिश में बदल गया। शुक्रवार को भी जब तरुण खाचरौद नाके पर जीजा चायवाले की दुकान के पास से गुजर रहा था, तभी आरोपी प्रिंस अपने 8-10 साथियों के साथ वहां खड़ा मिला। तरुण को देखते ही आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तरुण ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बेल्ट और चाकू से हुए हमले के सामने वह असहाय हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से प्रिंस और हरीश पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले में गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश के अलावा कोई और वजह भी सामने आ सके।

उधर, जब शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया, तब गुस्से से भरे परिवारजन और मोहल्लेवाले अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। मृतक के परिजनों ने साफ कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों के घरों को तोड़कर उन्हें सबक नहीं सिखाती, तब तक वे तरुण का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजन शव को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन करने की भी बात कह रहे हैं।

तरुण अविवाहित था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है और एक छोटा भाई है। बेटे की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना ने पूरे नागदा शहर को हिला दिया है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।

Leave a Comment