- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
27 मई को शनि जयंती और भौमवती अमावस्या का महायोग, देशभर के शनि मंदिरों में होंगे विशेष धार्मिक आयोजन; हजारों भक्त उज्जैन में करेंगे विशेष पूजन!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
इस वर्ष 27 मई मंगलवार को शनि जयंती का अत्यंत शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहा है, क्योंकि इसी दिन भौमवती अमावस्या भी पड़ रही है। यह अद्भुत योग भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शनि जयंती का यह पर्व इस बार सुकर्मा योग में आ रहा है, जो इसे और भी प्रभावशाली बनाता है। पूरे देशभर के शनि मंदिरों में इस दिन विशेष पूजा-पाठ, अभिषेक, हवन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उज्जैन के त्रिवेणी क्षेत्र में स्थित प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर में मंगलवार को प्रातःकाल से ही विशेष अनुष्ठान प्रारंभ होंगे। मंदिर के पट खुलते ही शनि महाराज का जल, पंचामृत और तेल से अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों के लिए सुबह से रात तक भंडारे का आयोजन भी होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दिनभर पूजन के बाद रात्रि में महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा।
बम्बाखाना नई पेठ क्षेत्र के शनि मंदिर में सुबह 9 बजे अभिषेक और पूजन विधि संपन्न की जाएगी। इसके बाद 11 बजे हवन होगा और दोपहर 12 बजे भगवान शनि देव की जन्म आरती की जाएगी। शाम को विशेष श्रृंगार के साथ भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे।
वहीं, ढाबा रोड स्थित शनि मंदिर में तो एकादशी से ही पूजन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। चौदस को भी पूरे दिन महापूजन हुआ और अब शनि जयंती के दिन विशेष रूप से अभिषेक, श्रृंगार और जन्म आरती का आयोजन होगा। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहाँ पर भक्तों को लगभग दो क्विंटल नुकती का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने जानकारी दी कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर है, या जिन पर साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव चल रहा है, उनके लिए यह दिन विशेष फलदायी है। वे इस दिन शनि महाराज की विशेष पूजा कर, दान-पुण्य और उपाय करके अपने जीवन की बाधाओं को कम कर सकते हैं। शनि जयंती पर काले तिल, काले वस्त्र, लोहे की वस्तुएं और तेल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
इस शुभ संयोग में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और उज्जैन समेत अनेक नगरों के शनि मंदिरों में विशेष भीड़ की संभावना है। प्रशासन और मंदिर ट्रस्टों ने भी व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।