- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उज्जैन में शुक्रवार को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ भव्य पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च शहीद पार्क से प्रारंभ होकर करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रा। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को नमन के साथ हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने मलखंभ और सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। भारत माता की सामूहिक आरती के पश्चात सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, महापौर मुकेश टटवाल और निगम सभापति कलावती यादव ने मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उनकी एकता और अखंडता की सोच को आज के भारत के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से मार्च की शुरुआत की गई।
यह एकता मार्च शहीद पार्क से निकलकर टावर चौक, चामुंडा माता चौराहा और मालीपुरा होते हुए फव्वारा चौक पहुंचा, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च का समापन किया गया। आयोजन के दौरान युवाओं में राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम का संदेश देने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत की शपथ भी दिलाई गई और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि यह आयोजन केंद्र सरकार तथा MY Bharat (माय भारत) की संयुक्त पहल ‘Sardar@150 Unity March’ का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को की गई थी। यह राष्ट्रव्यापी अभियान सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है और इसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ना, उनमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करना है। इसी क्रम में 25 नवंबर को नागदा में भी इसी तरह का एक और एकता मार्च आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को देश की महान विभूतियों के विचारों से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा, ताकि सरदार पटेल के ‘अखंड भारत’ के सपने को सशक्त आधार मिल सके।