- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
- उज्जैन पुलिस का एक्शन! चाइना डोर पर पूरी तरह रोक, 10 पतंगबाज पर प्रकरण दर्ज
- महाकाल मंदिर के आईटी विभाग का काला सच! ADM की आईडी ब्लॉक कर बेचते थे भस्म आरती की परमिशन, 13 आरोपी गिरफ्तार...
- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
नव वर्ष 2025 के आगमन पर श्रद्धालु एक बार फिर महाकालेश्वर मंदिर में अपनी श्रद्धा और भक्ति का अहसास दिल खोलकर कर रहे हैं। इस अवसर पर कई भक्तों ने अपने दान से भगवान महाकाल की पूजा और अर्चना को और भी भव्य बना दिया है। गाजियाबाद के एक भक्त ने इस खास मौके पर भगवान महाकाल को 2 लाख 81 हजार रुपए का रजत अभिषेक पात्र दान किया, जो मंदिर में भगवान को जल और दूध अर्पित करने के काम आएगा।
गाजियाबाद के भक्त श्याम शर्मा ने मंदिर में पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर को यह रजत अभिषेक पात्र भेंट किया। इस पात्र का कुल वजन करीब 3109 ग्राम है। इसके अलावा, मुंबई के दानदाता मानव अग्रवाल ने भी महाकाल को रजत मुकुट अर्पित किया। उन्होंने पुजारी गोपाल शर्मा की प्रेरणा से भगवान को यह रजत मुकुट अर्पित किया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के वीरेंद्र शर्मा ने दोनों दानदाताओं को सम्मानित किया और विधिवत रसीद प्रदान की।
यह न केवल भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि महाकालेश्वर मंदिर की भव्यता और दिव्यता को और भी बढ़ाता है। हर साल की तरह इस बार भी नव वर्ष के अवसर पर दान और भक्ति का यह सिलसिला जारी है, जिससे मंदिर की पवित्रता और धार्मिक महत्व और भी सशक्त हो रहा है।