Panna Accident: JK सीमेंट प्लांट में छत का स्लैब गिरा, कई मजदूर दबे; प्रशासन राहत कार्य में जुटा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

गुरुवार की सुबह पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे, अचानक एक बड़ा भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है और करीब 30 मजदूर घायल हैं। राहत कार्य के दौरान घायलों को कटनी और सतना भेजा गया, लेकिन अब भी कई मजदूरों की जिंदगी खतरे में है।

एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुटा है। पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने पुष्टि की है कि पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। मलबे में दबे कई मजदूरों को निकालने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। फिलहाल, पांचवीं मंजिल का रेस्क्यू पूरा हो चुका है, और टीम एक-एक कर बाकी मंजिलों का भी रेस्क्यू कर रही है।

अब तक छह एम्बुलेंस घायलों को लेकर कटनी के लिए रवाना हो चुकी हैं। कुछ घायलों को सतना के बिरला हॉस्पिटल भेजा गया है। एएसपी आरती सिंह ने कहा कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है और कई घायलों को नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से अब तक घटना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है, जिनमें अधिकतर मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के हैं। यह हादसा पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ था, और सभी मजदूर उसी सेक्टर में कार्यरत थे। प्लांट के अंदर सभी पांच गेट बंद कर दिए गए हैं और केवल प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है। इस हादसे ने न केवल पन्ना, बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अब प्रशासन और राहत दलों की कोशिशें हैं कि इस घातक हादसे में फंसे और दबे मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए।

वहीं, हादसे पर खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से बात की है और तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को उचित व्यवस्था करने की बात कही।

Leave a Comment