- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
PSC की परीक्षा के लिए 17 केन्द्रोंं पर 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी आए
उज्जैन | नगर के १७ विभिन्न परीक्षा केन्द्रोंं पर दो अलग-अलग चरणों में मध्यप्रदेश पीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें सात हजार से अधिक प्रतिभागियों ने राज्य प्रशासनीक सेवा के लिए अपनी योग्यता साबित करने हेतु परीक्षा में भागीदारी दी।
जिले भर से प्रतिभागी सुबह से ही परीक्षा देने के लिए विभिन्न केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे। सुबह 9.30 बजे से प्रतिभागियों को जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा का संचालन केंद्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को बनया गया था इसके अलावा शासकीय माधव कॉलेज , लोटी कॉलेज , जीडीसी , भारती ज्ञान पीठ , सरस्वती शिशु मंदिर पीपलीनाका, उत्कृष्ठ विद्यालय माधव सहित कुल 17 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा प्रभारी वीणा घोषकर, एसडीएम क्षितिज शर्मा सहित अलग-अगल दलों ने परीक्षा का निरक्षण किया। प्रथम चरण में प्रात:b 10.15 बजे से 12.15 बजे तक तथा दूसरे चरण में दोपहर 02.15 बजे से सांय 4.15 बजे तक परीक्षा संचालन कार्य आरंभ हुआ।
प्रतिभागी एक घण्टे पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर जमा होने लगे थे। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
उज्जैन। नगर के १७ विभिन्न परीक्षा केन्द्रोंं पर दो अलग-अलग चरणों में मध्यप्रदेश पीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें सात हजार से अधिक प्रतिभागियों ने राज्य प्रशासनीक सेवा के लिए अपनी योग्यता साबित करने हेतु परीक्षा में भागीदारी दी।
जिले भर से प्रतिभागी सुबह से ही परीक्षा देने के लिए विभिन्न केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे। सुबह 9.30 बजे से प्रतिभागियों को जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा का संचालन केंद्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को बनया गया था इसके अलावा शासकीय माधव कॉलेज , लोटी कॉलेज , जीडीसी , भारती ज्ञान पीठ , सरस्वती शिशु मंदिर पीपलीनाका, उत्कृष्ठ विद्यालय माधव सहित कुल १७ केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा प्रभारी वीणा घोषकर, एसडीएम क्षितिज शर्मा सहित अलग-अगल दलों ने परीक्षा का निरक्षण किया। प्रथम चरण में प्रात: 10.15 बजे से 152.15 बजे तक तथा दूसरे चरण में दोपहर 02.15 बजे से सांय 4.15 बजे तक परीक्षा संचालन कार्य आरंभ हुआ। प्रतिभागी एक घण्टे पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर जमा होने लगे थे। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।