मुख्यमंत्री के पूर्ण शराबबंदी के ऐतिहासिक निर्णय पर जनता का समर्थन, उज्जैन में ‘धन्यवाद साइकिल यात्रा’ का हुआ आयोजन; टॉवर चौक से शुरू हुई थी यात्रा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के धार्मिक नगरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय के समर्थन में उज्जैन की जनता ने एक अभिनव पहल की। इसी क्रम में सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला उज्जैन द्वारा रविवार सुबह टॉवर चौक पर ‘धन्यवाद साइकिल यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस अनोखी पहल के माध्यम से नगरवासियों ने मुख्यमंत्री को उनके इस साहसिक और समाज हितैषी फैसले के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 जनवरी को देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर महेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में उज्जैन सहित 13 नगरों एवं 4 ग्रामीण क्षेत्रों में शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया था। यह निर्णय न केवल प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक परिवेश को सशक्त करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देगा।

बता दें, रविवार को टॉवर चौक से आरंभ हुई धन्यवाद साइकिल यात्रा ने पूरे शहर में एक सकारात्मक संदेश फैलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश सोलंकी (संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय विभाग, उज्जैन) और विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद मालवीय (संभाग समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, उज्जैन) ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।

यह यात्रा टॉवर चौक से शुरू होकर शाहिद पार्क, घासमंडी, संजीवनी हॉस्पिटल, तरणताल, कोठी महल, देवास रोड, बिरला चौराहा, कोस्मोस मॉल, नानाखेड़ा बस स्टैंड, तीन बत्ती होते हुए पुनः टॉवर चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान नगर के अनेक नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य और युवा बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया। वहीं, मुख्य अतिथि सतीश सोलंकी ने इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक जय दीक्षित, सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल के अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह सेंगर, सचिव विवेक मेश्राम, सदस्य रोहित येवले, मयंक तिवारी, अमित परमार, शिव केवट, परामर्शदाता सुनील बारोड, गोपाल सोनी, विकेंद्र शर्मा सहित नवांकुर संस्था से विजय शर्मा, करुणा शितोले, स्वयंसेवी संगठन और अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जन अभियान परिषद के अरुण व्यास ने किया, जबकि पी.टी.आई. अनिल निकम ने आभार प्रकट किया।

Leave a Comment