उज्जैन में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित: सफलता दर में 9% की बढ़ोतरी, छात्रों और अभिभावकों में खुशी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। उज्जैन जिले में कक्षा 5वीं का रिजल्ट 88.44% और कक्षा 8वीं का रिजल्ट 86.56% रहा। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में लगभग 8 से 9% बेहतर रहा, जिससे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर देखने को मिली।

  •  कक्षा 5वीं का कुल परिणाम: 88.44%
  • कक्षा 8वीं का कुल परिणाम: 86.56%

इस बार परीक्षाएं मार्च 2024 में बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थीं, जिसमें सरकारी, निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

राज्य शिक्षा केंद्र ने दोपहर 1 बजे परीक्षा परिणाम ऑनलाइन वेबसाइट पर जारी किए। इसके बाद से ही विद्यार्थी और अभिभावक मोबाइल और स्कूलों के माध्यम से अपना रिजल्ट जानने को उत्सुक दिखे।

🔹 छात्रों ने अपने मोबाइल फोन और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए परिणाम देखे।
🔹 कई स्कूलों में बड़ी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को आसानी हुई।
🔹 शिक्षक और स्कूल प्रशासन विद्यार्थियों के परिणाम संकलित करने में व्यस्त रहे

जिला शिक्षा केंद्र की अकादमिक एपीसी प्रेमलता रावतिया ने बताया कि इस साल परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में अधिक बेहतर रहा

  •  सत्र 2023-24 का कक्षा 5वीं का रिजल्ट: 79.7%
  • सत्र 2023-24 का कक्षा 8वीं का रिजल्ट: 78.8%

इस वर्ष कक्षा 5वीं का परिणाम 8.74% और कक्षा 8वीं का परिणाम 7.76% बढ़ा

➡ कक्षा 5वीं: कुल 27,734 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 24,529 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
➡ कक्षा 8वीं: कुल 28,874 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 24,994 विद्यार्थी पास हुए

बता दें, इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली गई थी, जिससे बच्चों को बड़ी कक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिला। नए पैटर्न के तहत प्रश्न पत्र का प्रारूप बदलकर बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर किया गयाऑनलाइन रिजल्ट प्रणाली लागू की गई, जिससे छात्रों को आसानी हुई। परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया गया

Leave a Comment