- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
फुल टैंक भरवाकर भागने वाला बदमाश रोहित चौहान गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक की सतर्कता ने रोका बड़ा नुकसान; पुलिस ने हिरासत में लिया!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन की चिंतामन थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर बिना भुगतान फरार हो जाता था। आरोपी की पहचान अन्नपूर्णानगर निवासी रोहित चौहान के रूप में हुई है। सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप, चिंतामन के संचालक मनोज जोशी ने आरोपी की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस के अनुसार, रोहित चौहान अब तक नागझिरी, नरवर, महाकाल और चिंतामन थाना क्षेत्रों में कई पेट्रोल पंपों को निशाना बना चुका है। उसकी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नीले रंग की कार में पेट्रोल भरवाने के बाद वह तेज रफ्तार से भागता दिखाई दे रहा है।
पुलिस के मुताबिक, रोहित की यह आदत इतनी चल रही थी कि पेट्रोल पंप संचालक और एसोसिएशन ने भी सतर्कता बरतने का अलर्ट जारी कर दिया था। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में सभी संचालकों को सावधान रहने और नीली कार पर ध्यान देने की सलाह दी थी।
आज चिंतामन पेट्रोल पंप पर आरोपी रोहित फिर से पहुंचा और कार में पेट्रोल भरवाकर भागने लगा। पंप संचालक ने तुरंत अपनी कार से पीछा किया और जवासिया ब्रिज के पास आरोपी की कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इस बीच पुलिस को पहले ही सूचना दी गई थी, जो मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पंप संचालक मनोज जोशी ने बताया कि आरोपी का यह सिलसिला 9 सितंबर से जारी था। उस दिन भी नीली कार में रोहित पेट्रोल भरवाकर फरार हो गया था।
रोहित ने इससे पहले कई अन्य पेट्रोल पंपों में भी फर्जी तरीके से पेट्रोल भरवाया और भुगतान किए बिना फरार हो गया। उदाहरण के लिए:
-
नरवर: देवास रोड स्थित झाला ब्रदर्स पंप में पेट्रोल भरवाकर भाग गया।
-
ऋषिनगर: पेट्रोल भरवाने के बाद बारकोड पेमेंट में उलझाकर गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकला।
-
बड़नगर रोड: 29 जुलाई को सुबह 8:31 बजे बिना नंबर की कार में सवार होकर 20 लीटर पेट्रोल लिया और 2,150 रुपए का बिल चुकाए बिना फरार हो गया।
इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी लंबे समय से पेट्रोल पंपों को निशाना बना रहा था और उसके शातिराने तरीके नियमित रूप से पेट्रोल पंप संचालकों के लिए खतरा बन चुके थे।
पुलिस का कहना है कि एसोसिएशन की सतर्कता और पंप संचालक की त्वरित प्रतिक्रिया ही आरोपी को पकड़ने में मददगार साबित हुई। यह मामला उज्जैन में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को भी उजागर करता है।
अभी पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित चौहान ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया और क्या उसके और भी साथी थे।