बड़नगर में एसडीएम पराशर को मिली धमकी, फोन कॉल में कलेक्टर के प्रतिवेदन को वापस लेने की धमकी; पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

बड़नगर में स्थित एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) धीरेन्द्र पराशर को धमकी भरे फोन आने के बाद बड़नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना उस समय हुई जब एसडीएम पराशर ने लोक निर्माण विभाग की एसडीओ साक्षी तंतवाय को सावन सवारी के दौरान बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा था, लेकिन साक्षी ने मना कर दिया था, जिसके बाद एसडीएम ने कलेक्टर को इस बारे में शिकायत की थी।

एसडीएम पराशर के मुताबिक, 27 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को भोपाल से बताकर धमकी दी। फोन करने वाले ने खुद को एसडीओ साक्षी तंतवाय का मामा बताते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी और कलेक्टर को भेजे गए प्रतिवेदन को वापस लेने का आग्रह किया। धमकी देने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर कलेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई की गई तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

इस धमकी के बाद, एसडीएम पराशर ने बड़नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन नंबर ट्रेस किया, और यह इंदौर का निकला। अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एसडीएम ने पुलिस को यह भी बताया कि 11 अगस्त को बड़नगर थाना प्रभारी ने एसडीओ साक्षी तंतवाय से शाही सवारी के दौरान बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि यह उनका काम नहीं है। इसके बाद शांति समिति की बैठक में भी एसडीओ ने सार्वजनिक रूप से कार्य करने से इनकार किया। इसके बाद एसडीएम ने उज्जैन कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी और उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन देने की बात कही।

Leave a Comment