सिंहस्थ 2028 से पहले सुरक्षा सख्त: महाकाल मंदिर पर तैनात हुआ व्हीकल माउंटेड बैगेज स्कैनर, अब नहीं बच सकेगा कोई संदिग्ध; एसपी ने दिए सख्त निर्देश

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था अब और अधिक हाईटेक हो गई है। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने आधुनिक तकनीकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अब पोर्टेबल बैगेज स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है, जो कम समय में बड़ी संख्या में लोगों के बैग जांचने की क्षमता रखता है। इसके लिए व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल स्कैनर गाड़ियों की शुरुआत की गई है, जो मंदिर क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
फिलहाल इस अत्याधुनिक स्कैनर वाहन को महाकाल मंदिर के बाहर त्रिवेणी संग्रहालय के पास तैनात किया गया है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर इस स्कैनिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इसका नियमित रूप से उपयोग किया जाए। उन्होंने बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
एसपी शर्मा ने जानकारी दी कि इस पोर्टेबल बैगेज स्कैनर की सहायता से महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर और शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार जांच की जा रही है। साथ ही, महाकाल मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच को और सख्त कर दिया गया है, ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके।
सिंहस्थ 2028 को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। उज्जैन पुलिस ने दो और व्हीकल माउंटेड स्कैनर मंगवाने का ऑर्डर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में जब करोड़ों श्रद्धालु सिंहस्थ में भाग लेने उज्जैन पहुंचेंगे, तब ये हाईटेक उपकरण किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। बता दें, यह पहली बार है जब महाकाल मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए इतने बड़े पैमाने पर तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।