उज्जैन में सुबह-सुबह सनसनी! पत्नी पर पति ने किया जानलेवा हमला, तलाक को लेकर चल रहा था विवाद

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर बीच रास्ते में चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह 6 बजे के करीब की है, जब न्यू इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय ज्योति रोज़ की तरह अपने काम—सिलाई फैक्ट्री—जा रही थी। घर से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर ही उसका पति राजकुमार सामने आया और उसे जबरन रोक लिया। उसने साथ चलने को कहा, लेकिन ज्योति ने मना कर दिया। इसी इनकार पर राजकुमार आपा खो बैठा और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले में ज्योति के गले और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने घायल अवस्था में ज्योति को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल वह इलाजरत है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ज्योति की शादी 2016 में राजकुमार से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन घरेलू हिंसा और लगातार मारपीट से परेशान होकर ज्योति पिछले ढाई साल से अपने मायके में रह रही थी और वहीं से फैक्ट्री जाकर काम करती थी। पति-पत्नी के बीच दो साल से तलाक का केस भी कोर्ट में लंबित है। राजकुमार बार-बार उस पर ससुराल लौटने का दबाव बना रहा था। जबरदस्ती वापस ले जाने में असफल रहने पर उसने आखिरकार जान लेने की कोशिश की।

नागझिरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ज्योति के बयान दर्ज किए हैं और मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Leave a Comment