उज्जैन के लखेरवाड़ी में सनसनीखेज सोने की चोरी का खुलासा: 50 कैमरों की छानबीन, जीजा-साले समेत तीन गिरफ्तार; SP ने पुलिस टीम को ₹10,000 इनाम देने की घोषणा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के लखेरवाड़ी सर्राफा बाजार में हुई 13.50 लाख के सोने की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। शातिर चोरों ने इंदौर, बड़वानी और फिर अंजड़ तक भागकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के तेजतर्रार इन्वेस्टिगेशन और 50 से ज्यादा CCTV फुटेज की छानबीन से वे कानून के शिकंजे में फंस गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, यह कोई आम लुटेरे नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने वाले पेशेवर बंगाली कारीगर निकले।
कैसे हुई चोरी?
19 दिसंबर की सुबह, जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब इन तीनों आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप में सेंध लगा दी। उनकी नजर 150 ग्राम 24 कैरेट सोने के दानों और 20,000 रुपये नगद पर थी। फिर क्या था, चोर 150 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाने और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद थाना खाराकुआं में रिपोर्ट लिखवाई गई थी और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। बता दें, चोरी के तुरंत बाद वे इंदौर भाग गए, फिर बड़वानी होते हुए अंजड़ में जा छिपे। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी।
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध नज़र आए—एक सफेद-नीले पट्टे वाला स्वेटर पहने और दूसरा ब्राउन जैकेट में, चेहरे पर कपड़ा बांधे। उनके अचानक गायब होने से शक गहराया। लेकिन पुलिस ने बारीकी से अपनी जांच जारी रखी और आखिरकार मास्टरमाइंड हसन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों—बादशाह अशरफुल अली और जीजा शेख उमर फारुख का भी नाम उगल दिया। वही, पुलिस पूछताछ में पता लगा कि चोरी किए गए सोने को पिघलाकर टुकड़ा बना दिया गया था, ताकि पहचान न हो सके।
जानकारी के लिए बता दें, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को ₹10,000 इनाम देने की घोषणा की। वहीं, अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में उनके संभावित लिंक की जांच की जा रही है।